
केंद्र सरकार डेढ़ साल में देगी 10 लाख युवाओं को नौकरी, प्रधानमंत्री ने दिए निर्देश
|नईदिल्ली। केंद्र सरकार ने रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा लगातार किए जा रहे विरोध का जवाब देने की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार अगले डेढ़ साल में 10 लाख युवाओं को रोजगार देगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की है। उन्होंने यह निर्देश दिया कि अगले डेढ़ साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को ट्वीट किया- "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार द्वारा अगले 1.5 वर्षों में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।"
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री के इस कदम को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम करार दिया है। उन्होंने ट्वीट संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले कुछ वर्षों में सरकार को अधिक जवाबदेह और शासन को अधिक जन केंद्रित बनाया है।
ये पद खाली -
जानकारी के अनुसार, सरकार रेलवे, रक्षा, डाक(सिविल) जैसे बड़े विभागों में नौकरियां निकालने की तैयारी कर रही है। वर्तमान समय में रक्षा (सिविल) विभाग में करीब 2.5 लाख पद रिक्त है। रेलवे में करीब 2.3 लाख पद खाली हैं, राजस्व विभाग में कुल स्वीकृत पदों में से 74000 पद खाली है, वहीँ डाक विभाग में लगभग 90,000 रिक्तियां हैं, जिन पर भर्तियां होनी है।