< Back
देश
टीएमसी के पूर्व विधायक राजीव बनर्जी पहुंचे दिल्ली, जल्द भाजपा में होंगे शामिल
देश

टीएमसी के पूर्व विधायक राजीव बनर्जी पहुंचे दिल्ली, जल्द भाजपा में होंगे शामिल

स्वदेश डेस्क
|
30 Jan 2021 6:20 PM IST

नईदिल्ली/कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गर्माई हुई है। सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी छोड़ने एवं भाजपा में शामिल होने का क्रम जारी है। इसी क्रम में ममता सरकार में पूर्व मंत्री रहे राजीव बनर्जी के भाजपा में शामिल होने की जा रहे है। राजीव आज कोलकाता से नईदिल्ली पहुंचे है। उनके साथ टीएमसी विधायक बैशाली डालमिया, प्रबीर घोषाल व रातिन चक्रवर्ती भी दिल्ली आई है। सभी नेता भाजपा के बंगाल प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ दिल्ली पहुंचे है।

इससे पहले राजीव ने मीडिया से बातचीत में साफ किया कि वह भाजपा का दामन थामने के लिए जा रहे हैं। कहा कि अगर केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होगी तो इससे राज्य का विकास होगा। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में लगातार केंद्र से बिना वजह का विरोध राज्य के लिए नुकसानदायक रहा है।

तृणमूल से हमेशा के लिए नाता टूटने को लेकर वह भावुक भी हो गए। जब उनसे पूछा गया कि अगर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें एक बार फोन करतीं तो वह अपना निर्णय बदल सकते थे? इसके जवाब में उन्होंने साफ कहा कि नहीं। राजीव ने कहा कि ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस अब उनके लिए अतीत हो चुके हैं। हालांकि यह कहते हैं वक्त वह भावुक हो गए थे।

राजीव ने बताया कि अमित शाह ने उन्हें फोन किया था और बताया था कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट की वजह से बंगाल दौरा रद्द कर रहे हैं। इसीलिए वह दिल्ली जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत सोचने समझने के बाद शुक्रवार को मैंने पार्टी बदलने का निर्णय लिया। अमित शाह ने मुझे आमंत्रित किया है और कहा कि राजीव मेरे लिए स्पेशल हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने भी मुझ से संपर्क साधा है। मुझे लगा कि उनके आमंत्रण को ठुकराना ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि अमित शाह के पास आंचल पसार कर बंगाल का विकास और लोगों की भलाई चाहूंगा।

Similar Posts