< Back
देश
श्रीनगर के लावापोरा में सीआरपीएफ पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद
देश

श्रीनगर के लावापोरा में सीआरपीएफ पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद

स्वदेश डेस्क
|
25 March 2021 7:01 PM IST

श्रीनगर। श्रीनगर के बाहरी इलाके लावापोरा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की गश्त लगा रही टुकड़ी पर आज दोपहर आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में एक सब-इंस्पेक्टर सहित दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं और चार घायल हो गए।

सीआरपीएफ के प्रवक्ता दलीप अंबेश ने बताया कि गुरुवार दोपहर सीआरपीएफ की एक गश्ती दल पर आतंकियों ने हमला कर दिया है। घटना के दौरान सीआरपीएफ के जवान लावापोरा इलाके में गश्त लगा रहे थे। इसी बीच आतंकियों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां बरसा दी, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं।हमले में शहीद हुए दोनों सीआरपीएफ जवान की पहचान सब इंस्पेक्टर मंगाराम देव ब्रमा और कांस्टेबल ड्राइवर अशोक कुमार निवासी पिंजोर चंडीगढ़ के रूप में हुई है। घायलों की पहचान कांस्टेबल नजीम अली और जागरनाथ राय के रूप में हुई है।

इस हमले के बाद आतंकी भागने में कामयाब रहे। सुरक्षाकर्मियों पूरे इलाके में नाके बंदी कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। यहां से बाहर जाने एवं अंदर आने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है। बताया जा रहा है की इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है।

Similar Posts