< Back
देश
नए आईबी चीफ बने तपन कुमार डेका, रॉ प्रमुख का कार्यकाल भी एक साल बढ़ा
देश

नए आईबी चीफ बने तपन कुमार डेका, रॉ प्रमुख का कार्यकाल भी एक साल बढ़ा

स्वदेश डेस्क
|
24 Jun 2022 5:15 PM IST

नईदिल्ली। केन्द्र सरकार ने तपन कुमार डेका को असूचना विभाग (आईबी) का निदेशक बनाया है। उनका कार्यकाल पदभार संभालने के बाद दो साल के लिए होगा। डेका अरविंद कुमार का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। दूसरी ओर केंद्र सरकार ने शुक्रवार को खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के सचिव सामंत कुमार गोयल का कार्यकाल भी एक साल और बढ़ा दिया है।


केन्द्रीय मंत्रिमडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने शुक्रवार को दोनों फैसलों को मंजूरी प्रदान की।हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के अधिकारी तपन डेका वर्तमान में विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत हैं और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों के प्रभारी भी हैं।

परमेश्वरन अय्यर नीति आयोग के अध्यक्ष -

वहीँ दूसरी ओर आईएस परमेश्र्वन अय्यर को नीति आयोग का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया। वह अमिताभ कांत का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त होने वाला है।

Similar Posts