< Back
देश
भाजपा से जुड़े कर्नाटक के सिंघम अन्नामलाई कुप्पुस्वामी, कहा- वफादार सैनिक बनकर आया हूं
देश

भाजपा से जुड़े कर्नाटक के 'सिंघम' अन्नामलाई कुप्पुस्वामी, कहा- वफादार सैनिक बनकर आया हूं

Swadesh Digital
|
25 Aug 2020 4:36 PM IST

नई दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व आईपीएस ऑफिसर अन्नामलाई कुप्पुस्वामी, जिन्हें कर्नाटक पुलिस में 'सिंघम' के तौर पर भी जाना जाता है, उन्होंने कमल का दामन थाम लिया। ए. कुप्पुस्वामी ने मंगलवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बीजेपी ज्वाइन किया।

उनकी बीजेपी में ज्वाइनिंग के समय बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पी. मुरलीधर राव और तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष एल. मुरुगन मौजूद थे। एल. मुरुगन ने संवाददाताओं से कहा, "तमिलनाडु में भी विभिन्न क्षेत्र और अलग वर्गों से बीजेपी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। अन्नामलाई कुप्पुस्वामी ने पार्टी को ज्वाइन किया है। वह तमिलनाडु की बीजेपी में हमारे लिए मददगार साबित होंगे।"

पूर्व आईपीएस ऑफिसर ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "मैं पार्टी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने संगठन से जुड़ने का अवसर दिया। यह मेरे लिए सम्मान और विशेष अधिकार है। मैं पार्टी में एक वफादार सिपाही बनकर आया हूं।"

Similar Posts