< Back
देश
सीरम ने ड्रग कंट्रोलर को दिया आवेदन, वैक्सीन को लकर की ये मांग
देश

सीरम ने ड्रग कंट्रोलर को दिया आवेदन, वैक्सीन को लकर की ये मांग

Prashant Parihar
|
3 Jun 2021 4:03 PM IST

नईदिल्ली। भारतीय वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया ने रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी के भारत में निर्माण के लिए डीजीसीआई ने अनुमति मांगी है। इसके लिए सीरम ने डीजीसीआई के समक्ष आज गुरुवार को आवेदन दिया है।सूत्रों बताया कि पुणे स्थित कंपनी ने जांच विश्लेषण और परीक्षण के लिए भी मंजूरी मांगी है।

सीरम कंपनी सरकार को पहले ही बता चुकी है की जून में कोविशील्ड के 10 करोड़ डोज का उत्पादन करेगी। बता दें वर्तमान में डॉ रेड्डीज लैब भारत में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी का उत्पादन कर रही है। आरडीआईएफ और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने एक संयुक्त बयान में कहा, "डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज भारत में स्पुतनिक वी वैक्सीन की ब्रांड कस्टोडियन है और वैक्सीन की पहली 250 मिलियन खुराक का एकमात्र वितरण अधिकार है।

Similar Posts