< Back
देश
पालघर के बाद पंजाब के होशियारपुर में एक और संत पर हमला
ग्वालियर
देश

पालघर के बाद पंजाब के होशियारपुर में एक और संत पर हमला

स्वदेश डेस्क
|
25 April 2020 5:14 PM IST

होशियारपुर। महाराष्ट्र के पालघर में संतों पर हुए हमले के बाद अब पंजाब के होशियारपुर में एक और संत की हत्या का मामला सामने आया है। होशियारपुर स्थित एक आश्रम में स्वामी पुष्पेंद्र स्वरुप कल रात जब आराम कर रहे थे। उस समय करीब 10 बजे 2 मास्क पहने नकाबपोशों ने धारदार चाकुओं से उन पर हमला कर दिया। इस हमले के समय संत आश्रम में अकेले थे।

जानकारी के अनुसार जिस समय संत पर हमला हुआ उस समय वह अकेले थे। हमले के बाद उन्हें बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने इलाज के दौरान पुलिस को बताया की उन पर हमला करने वाले बदमाशों ने उनके हाथ-पाँव बाँध दिए थे। फिर उन्हें घायल कर 50 हजार रुपए एवं कुछ अन्य समान लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है की स्वामी पुष्पेंद्र स्वरुप ने हमलावरों से कहा था कि पैसे लेकर चले जाओ, लेकिन उन्होंने संत को मारा और घायल कर दिया। इसी के साथ उनका गाला दबाने का भी प्रयास किया गया।

गौरतलब है कि इससे पहले 16 अप्रैल गुरूवार को महाराष्ट्र के पालघर में 2 साधुओं सहित 3 लोगों की भीड़ द्वारा हत्या की गई थी। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को घटना की स च्चाई पता चली थी


-

Similar Posts