< Back
देश
सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानिए कैसे मिलेगा प्रवेश
देश

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानिए कैसे मिलेगा प्रवेश

स्वदेश डेस्क
|
26 Oct 2022 7:04 PM IST

नईदिल्ली/वेबडेस्क। सैनिक स्कूल पढ़ने की इच्छा सभी बच्चों में होती है। इसकी ललक छात्रों से ज्यादा उनके पैरेंट्स में देखी जाती है।जिसका सबसे बड़ा कारण है की सैनिक स्कूलों का अनुशासन और बेहतर पढ़ाई। यहीं कारण है की सभी माता-पिता चाहते है की उनके बच्चे को सैनिक स्कूल में एडमिशन मिल जाएं। अब जो पेरेंट्स अपने बच्चों को सैनिक स्कूल में एडमिशन कराने का विचार कर रहे है, उन्हें बता दें की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी एडमिशन लेना चाहते है वे ऑफिशियल वेबसाइट http://aissee.nta.nic.in पर विजिट कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि -

सैनिक स्कूल में 6वीं से 9वीं क्लास तक बच्चों के एडमिशन के लिए एनटीए ने एडमिशन नोटिस निकाला है। इच्छुक आवेदक 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

परीक्षा की तिथि -

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए ये परीक्षा 8 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। जोकि ऑफलाइन तरीके सी ली जाएगी। क्लास 6 के बच्चों को 150 मिनट और कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 180 मिनट का समय दिया जाएगा।

एडमिट कार्ड -

ऑनलाइन आवेदन के बाद एनटीए द्वारा 15 दिसंबर तक या उसके बाद इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

कहाँ होगी परीक्षा -

एनटीए ने सभी राज्यों 180 शहरों में यही परीक्षा आयोजित करेगी। छात्र अपने राज्य में बनाएं गए एग्जाम सेंटर पर जाकर परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए फॉर्म भरते समय अपनी पसंद का एग्जाम सेंटर चुनने का विकल्प दिया जाएगा ,.

कैसे करें तैयारी -

एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए छात्रों को अपने सिलेबस के अनुसार तयारी करनी चाहिए -

कक्षा 6 के लिए सिलेबस -

  • भाषा हिंदी और अंग्रेजी
  • गणित, इंटेलीजेंस और सामान्य ज्ञान

कक्षा 9 के लिए सिलेबस -

  • गणित, इंटेलीजेंस
  • अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान
  • सामाजिक विज्ञान


Similar Posts