< Back
देश
नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ सिद्धा को दिया जाए राष्ट्रीय दर्जा : सांसद एम थंबिदुरई
देश

नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ सिद्धा को दिया जाए राष्ट्रीय दर्जा : सांसद एम थंबिदुरई

स्वदेश डेस्क
|
16 Sept 2020 11:58 AM IST

नईदिल्ली। एआईएडीएमके के राज्यसभा सांसद एम थंबिदुरई ने नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ सिद्धा को राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग
राज्यसभा सांसद एम थंबिदुरई ने नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ सिद्धा को राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग

की है। उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा पद्धतियों में से एक सिद्धा महत्वपूर्ण चिकित्सा पद्धति है। इस दिशा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिद्धा बहुत अच्छा काम कर रही है। लोगों को इसके महत्व के बारे में बताने की दिशा में भी अच्छा काम किया है। इसके लाभ के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी मिलनी चाहिए।

वहीँ डीएमके के राज्यसभा सांसद एम शनमुगम ने कहा कि केन्द्र सरकार को आयुर्वेद के सिद्धा, यूनानी जैसे चिकित्सा पद्धतियों को भी महत्व देना चाहिए। तमिलनाडु में कई ऐसे इंस्टीट्यूट हैं जहां पुरानी चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। केन्द्र सरकार को उन्हें भी महत्व देते हुए बढ़ावा देना चाहिए।

Similar Posts