< Back
देश
राज्यसभा के निलंबति सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने किया प्रदर्शन
देश

राज्यसभा के निलंबति सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने किया प्रदर्शन

Swadesh Digital
|
21 Sept 2020 2:39 PM IST

नई दिल्ली। कल राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच केंद्र सरकार विपक्ष के विरोध के बीच दोनों बिलों को राज्यसभा में पास कराने में सफल रही। इस दौरान सदन की मर्यादा तार-तार हो गई। विपक्ष के कई सांसद उपसभापति के चेयर तक पहुंच गए। इस दौरान माइक तोड़ दिए गए और रूल बुक भी फाड़ दी गई। आज सभापति ने राज्यसभा के आठ सांसदों को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है। सभापति ने डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, राजू सातव, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैयद नजीर हुसैन और एलमारन करीम को सस्पेंड किया है।

सभापति वैंकेया नायडू ने कहा, 'कल राज्यसभा के लिए बुरा दिन था, जब कुछ सदस्य सदन के वेल में आए। इस दौरान डिप्टी चेयरमैन को शारीरिक रूप से खतरा था। यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मैं सांसदों को सुझाव देता हूं, कृपया कुछ आत्मनिरीक्षण करें।'

विपक्ष के 12 दलों ने रविवार को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया। कार्यवाही के स्थगन के विपक्षी दलों के अनुरोध की अनदेखी के बाद जिस तरह से सदन में दो कृषि विधेयकों को पारित किया गया, उसे लेकर ही यह नोटिस दिया गया है।

बता दें कि राज्यसभा के निलंबति सांसदों ने विपक्षी दलों के अन्य सांसदों के साथ संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। निलंबन पर जताया विरोध।

Similar Posts