< Back
देश
राहुल गांधी ने साधा सरकार पर निशाना, गृहमंत्री का मांगा इस्तीफा
देश

राहुल गांधी ने साधा सरकार पर निशाना, गृहमंत्री का मांगा इस्तीफा

स्वदेश डेस्क
|
23 July 2021 12:15 PM IST

नईदिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज पेगासस के मुद्दे पर केंद्र सरकार बोला। उन्होंने कहा की फोन टैपिंग करना एक हथियार है और मोदी सरकार ने इस हथियार का इस्तेमाल विपक्ष तथा संसदीय संस्थानों के खिलाफ किया है और यह काम गृहमंत्री अमित शाह के बिना नही हो सकता इसलिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।

उन्होंने संसद भवन के बाहर मीडिया से चर्चा में कहा उनका फोन भी टैप हुआ है। इसी तरह से कई अन्य लोगो के फोन टैप हुए हैं और इस मामले की न्यायिक जांच करना ज़रूरी है।उन्होंने कहा की ये काम गृह मंत्रालय की अनुमति के बिना संभव नहीं है। इसलिए गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए साथ इस मामले की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की देखरेख में जांच होनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि इजरायल में इस तरह के काम को हथियार कहा जाता है और मोदी सरकार ने इस हथियार का इस्तेमाल संवैधानिक संस्थाओं, विपक्ष के नेताओं तथा सुरक्षा से जुड़े प्रमुख लोगों के खिलाफ किया है इसलिए इसकी जांच जरूरी है।

Similar Posts