< Back
देश
राष्ट्रपति कोविंद की बाईपास सर्जरी सफल, सीने में दर्द की वजह से हुए थे एम्स में भर्ती
देश

राष्ट्रपति कोविंद की बाईपास सर्जरी सफल, सीने में दर्द की वजह से हुए थे एम्स में भर्ती

स्वदेश डेस्क
|
30 March 2021 5:14 PM IST

नईदिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंगलवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बाईपास सर्जरी सफल रही। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एम्स के निदेशक से राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और डॉक्टरों को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, "राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की दिल्ली के एम्स में सफल बाईपास सर्जरी की गई है। मैं सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम को बधाई देता हूं। राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए निदेशक एम्स से बात की। उनकी सलामती और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति कोविंद को सीने में दर्द की शिकायत होने पर गत सप्ताह शुक्रवार को सेना के अनुसंधान और रेफरल (आरएंडआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें वहां से शुक्रवार को एम्स में स्थानांतरित किया गया था।

Similar Posts