< Back
देश
प्रधानमंत्री मोदी ने की केरल की तारीफ, वैक्सीन के अधिकतम उपयोग के लिए सराहा
देश

प्रधानमंत्री मोदी ने की केरल की तारीफ, वैक्सीन के अधिकतम उपयोग के लिए सराहा

स्वदेश डेस्क
|
5 May 2021 4:26 PM IST

नईदिल्ली।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन के अधिकतम इस्तेमाल को लेकर बुधवार को केरल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए वैक्सीन के अपव्यय को कम करना महत्वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के एक ट्वीट को टैग करते हुए कहा, "यह देखकर खुशी हुई कि हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और नर्सों ने टीके के अपव्यय को कम करने में एक उदाहरण पेश किया हैं। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए टीके के अपव्यय को कम करना महत्वपूर्ण है।" मुख्यमंत्री विजयन ने ट्वीट कर कहा था कि केरल को केंद्र सरकार से वैक्सीन की 73,38,806 खुराक मिलीं थी। हमने प्रत्येक शीशी में उपलब्ध अतिरिक्त खुराकों का भी इस्तेमाल कर 74,26,164 खुराक प्रदान की हैं। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा, हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ता विशेष रूप से नर्स सुपर कुशल रहे हैं और सराहना के पात्र हैं।

Similar Posts