< Back
देश
PM ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने वालों को दी बधाई, कहा - ये अच्छे संकेत
देश

PM ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने वालों को दी बधाई, कहा - ये अच्छे संकेत

स्वदेश डेस्क
|
23 Aug 2021 7:22 PM IST

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में पदक जीतने पर पहलवानों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, "प्रतिभाशाली पहलवानों को और ऊर्जा। जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में, हमारे पुरुष और महिला दल 4 रजत पदक समेत कुल 11 पदक जीतकर वापस आए हैं। सफलता के लिए टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।"

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप नैरोबी-2021 में पदक जीतने वाले एथलीटों को बधाई दी है।प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, "रफ्तार एवं और सफलता का चयन। इस चैम्पियनशिप @ WAU20Nairobi21 में दो रजत पदक और कांस्य पदक घर लाने वाले हमारे एथलीटों को बधाई। एथलेटिक्स पूरे भारत में लोकप्रियता हासिल कर रहा है और यह आने वाले समय के लिए एक बहुत ही अच्छा संकेत है। कठिन परिश्रम करने वाले हमारे एथलीटों को शुभकामनाएं।"

Similar Posts