< Back
देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुलपतियों के राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित करेंगे
देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुलपतियों के राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित करेंगे

स्वदेश डेस्क
|
13 April 2021 1:43 PM IST

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों के संघ एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) की 95वीं वार्षिक बैठक और कुलपतियों के राष्ट्रीय सेमिनार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान किशोर मकवाना द्वारा लिखित डॉ बीआर अंबेडकर से संबंधित चार पुस्तकों का भी विमोचन करेंगे। कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल और मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन की मेजबानी डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद द्वारा की जा रही है।

Similar Posts