< Back
देश
कांग्रेस ने अडानी के मुद्दे पर किया हंगामा, संसद के दोनों सदन 2 बजे तक स्थगित
देश

कांग्रेस ने अडानी के मुद्दे पर किया हंगामा, संसद के दोनों सदन 2 बजे तक स्थगित

स्वदेश डेस्क
|
5 April 2023 1:24 PM IST

नईदिल्ली। संसद सत्र के दूसरे चरण का आज 14वां दिन भी हंगामे दार रहा। कांग्रेस ने आज भी अडानी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर जेपीसी के गठन की मांग पर अड़ी रही। जिसके कारण प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चला तथा पीठासीन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल को भारी शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी।

पीठासीन अधिकारी ने हंगामा कर रहे सदस्यों से शांत रहने और अपनी सीटों पर जाने का आग्रह करते हुए कहा कि जनता से जुड़े सवालों को सदन में उठाना ज़रूरी है। उन्होंने सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया लेकिन हंगामा कर रहे सदस्यों ने उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया।श्री अग्रवाल ने हंगामे के बीच प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया लेकिन अपना विरोध जताने के लिए काले कपड़े पहन कर आये विपक्ष के सदस्यों का हंगामा और बढ़ गया जिसके कारण पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी।

Similar Posts