< Back
देश
अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्री से मिले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जानें
देश

अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्री से मिले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जानें

Swadesh Digital
|
27 Oct 2020 2:23 PM IST

नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने साउथ ब्लॉक में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और अमेरिकी रक्षा सचिव मार्क ग्रैफ के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने रचनात्मक बैठक की और रणनीतिक महत्व के मुद्दों और चुनौतियों पर चर्चा की।

सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्षों ने साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और सभी डोमेन में क्षमताओं का निर्माण करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला, ताकि एक सुरक्षित, स्थिर और नियम-आधारित क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा वातावरण सुनिश्चित हो सके।

अजित डोभाल जब अमेरिकी प्रतिनिधियों से मिल रहे थे तो उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए अलग अंदाज में उनका स्वागत किया। अजित डोभाल और अमेरिका विदेश और रक्षा मंत्री ने हैंड शेक करने से परहेज किया।

आपको बता दें कि अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्री इन दिनों भारत के दौरे पर आए हुए हैं। दोनों देशों के बीच टू प्लस टू बैठक हो रही है। इस बैठक में भारत की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए हैं। साथ ही दोनों देशों के बीच BECA पर करार हुआ है।

Similar Posts