< Back
देश
भारत में कोरोना के 47,638 नए मामले, 670 लोगों की मौत
देश

भारत में कोरोना के 47,638 नए मामले, 670 लोगों की मौत

Swadesh Digital
|
6 Nov 2020 1:01 PM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 84 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47 हजार 638 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 84,11,724 पर पहुंच गई है। कोरोना से पिछले 24 घंटों में 670 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,24,985 तक पहुंच गई है।

देश में रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 92.32 प्रतिशत

शुक्रवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 5,20,773 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अब तक 77,65,966 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 92.32 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 12 लाख से अधिक टेस्ट

देश में पिछले 24 घंटे में 12 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक 05 नवम्बर को 12,20,711 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 11,54,29,095 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Similar Posts