< Back
देश
सुशांत सिंह मामले में एनसीबी ने दीपेश सावंत को किया गिरफ्तार
देश

सुशांत सिंह मामले में एनसीबी ने दीपेश सावंत को किया गिरफ्तार

Swadesh Digital
|
5 Sept 2020 9:01 PM IST

नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले ड्रग्स कनेक्शन की जांच में जुटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) दो दिनों में तीसरी गिरफ्तारी की है। एनसीबी ने अब सुशांत सिंह राजपूत के घर में काम करने वाले दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया है। एनसीबी ने कहा है कि दीपेश सांवत को उनके बयानों और डिजिटल सबूतों के आधार पर ड्रग्स की खरीद और हैंडलिंग में उनकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने कहा कि दीपेश को कल सुबह अदालत में पेश किया जाएगा।

जबकि, शुक्रवार को एनसीबी ने शौविक चक्रवर्ती और सुशांस के हाउस मैनेजर रह चुके सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था। दो दिन में इन तीन गिरफ्तारियों के बाद अब सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। सूत्रों की माने तो एनसीबी जल्द ही उनसे भी पूछताछ कर सकती है।

Similar Posts