< Back
Lead Story
श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिस पर चलाई गोलियां, दो जवान शहीद, वीडियो वायरल
Lead Story

श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिस पर चलाई गोलियां, दो जवान शहीद, वीडियो वायरल

स्वदेश डेस्क
|
19 Feb 2021 3:25 PM IST

श्रीनगर। श्रीनगर जिले के बघत बरज़ुल्ला क्षेत्र में आज दिन दहाड़े आतंकियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आतंकी पुलिस कर्मियों पर गोली चलाकर भागते नजर आ रहे है। हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए है।शहीद पुलिसकर्मियों की पहचान सोहेल अहमद तथा मोहम्मद यूसुफ के रूप में की गई है। हमले की जिम्मेदारी द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है।

जिले के बघत बरजुल्ला क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर पुलिस के एक गश्ती दल पर कुछ आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। वाहन से आए ये आतंकी घटना के बाद तुरंत मौके से भाग निकले।इस दौरान दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को श्रीनगर के बोन एंड ज्वाइंट अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उपचार के दौरान दोनों पुलिसकर्मियों ने दम तोड़ दिया। इलाके में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।



Similar Posts