< Back
Lead Story
मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला शख्स बिहार से गिरफ्तार, मुंबई में होगी पूछताछ
Lead Story

मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला शख्स बिहार से गिरफ्तार, मुंबई में होगी पूछताछ

स्वदेश डेस्क
|
6 Oct 2022 12:45 PM IST

पटना। देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी को धमकी देने के मामले में मुम्बई पुलिस ने गुरुवार को बिहार के दरभंगा जिले के मनिगाछी थाना क्षेत्र से आरोपित राकेश मिश्रा को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी दरभंगा अवकाश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मनिगाछी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव से राकेश मिश्रा नाम के युवक को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से वह मोबाइल भी बरामद हुआ है जिससे उसने मुकेश अंबानी को धमकी दी थी। उन्होंने बताया की युवक का नाम राकेश कुमार मिश्रा है। वह पहली नजर में देखने से मानसिक रूप से बीमार भी लगता है. मुम्बई पुलिस गिरफ्तार उसे अपने साथ ले गयी है. आगे की कार्यवाही मुम्बई पुलिस को ही करना है।

बताया जा रहा है कि मनीगाछी के ब्रह्मपुरा गांव निवासी सुनील कुमार मिश्र के पुत्र राकेश कुमार मिश्र को मुंबई पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार शाम 4 बजे के आसपास सादी वर्दी में पुलिस राकेश के घर पहुंच गई। उस समय घर का मुख्य दरवाजा बंद था. पुलिस ने दरवाजा खटखटाया, जिसे आरोपी राकेश ने घर का दरवाजा खोला।

Similar Posts