< Back
पश्चिम बंगाल
भाजपा को बंगाल पर कब्जा नहीं करने देंगे : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल

भाजपा को बंगाल पर कब्जा नहीं करने देंगे : ममता बनर्जी

स्वदेश डेस्क
|
10 Feb 2021 6:44 PM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई। चुनाव से पहले भाजपा और टीएमसी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को रायगंज स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार किया है। यहां एक बड़ी जनसभा से मुखातिब ममता ने कहा कि वह दिल्ली को बंगाल पर कब्जा नहीं करने देंगी।

ममता बनर्जी ने हा कि एक जमाना था, जब एक बीड़ी तीन लोग पीते थे। अभी कितना पैसा हो गया। ममता ने कहा, 'हम कहते हैं - हरे कृष्ण हरे हरे, तृणमूल घरे-घरे और वे लोग (भाजपा) कहते हैं- हरे कृष्ण हरे हरे, टाका चोरी करे करे।' ममता ने कहा कि पैसे मिले, तो रख लीजिए। भाजपा को वोट मत दीजिएगा। दिल्ली को बंगाल पर कब्जा नहीं करने देंगे, हम रोकेंगे'।

लेफ्ट, कांग्रेस पर बोला हमला-

ममता ने कहा कि कांग्रेस-सीपीएम और भारतीय जनता पार्टी आज एक हो गयी है। उन्होंने इन्हें जगाई-माधाई और विदाई नाम दिया है। साथ ही कहा है कि तीनों को बंगाल से विदा करना होगा। अपने शासनकाल के दौरान बंगाल में बेरोजगारी घटने का दावा करते हुए उन्होंने कहा, "एक ओर देश में 40 फीसदी बेकारी बढ़ी तो दूसरी तरफ बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने 40 फीसदी तक गरीबी कम की। विकास की बात हो या स्मॉल स्केल इंडस्ट्री, कृषि या 100 दिन काम देने का मामला, हर मामले में बंगाल नंबर वन है"। ममता ने कहा कि अल्पसंख्यकों को सिर्फ तृणमूल कांग्रेस की सरकार ही सुरक्षा दे सकती है। उम्मीदवार कौन होगा, इसके बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। उसके बारे में जानने की जरूरत नहीं है। जो लोग पार्टी छोड़ सकते हैं, उन्हें टिकट नहीं दूंगी।

पार्टी छोड़ने वालों को आड़े हाथ लिया -

मुख्यमंत्री ममता ने तृणमूल कांग्रेस छोड़कर जाने वालों को खूब खरी-खोटी सुनायी। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सिर ऊंचा करके चलना होगा। लोगों की सेवा करनी होगी। यदि कोई सोचता है कि वह बहुत बड़ा नेता हो गया है तो वह मुगालते में है। तृणमूल कांग्रेस में किसी की चरणवंदना करके कोई टिकट हासिल नहीं कर सकता। उन्हाेंने पार्टी छोड़ने वालों को आड़े हाथ लिया, कहा कि वे लोग बहुत कुछ समेट कर भाग गए हैं।

Similar Posts