< Back
देश
केरल  ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 23 हजार से अधिक नए संक्रमित, देश में 42625 नए मरीज
देश

केरल ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 23 हजार से अधिक नए संक्रमित, देश में 42625 नए मरीज

स्वदेश डेस्क
|
4 Aug 2021 3:52 PM IST

नईदिल्ली। देश में एकबार फिर कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 42 हजार 625 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 562 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 36 हजार 668 है।

नए मरीजों के मिलने की सर्वाधिक दर केरल में है। यहाँ मंगलवार को 23,676 नए मरीज मिले है। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या में 1.73 लाख है। यहां बीते 24 घंटों में 9,959 नए एक्टिव केस बढे है। जोकि चिंता का विषय है।

पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.31 प्रतिशत रही है।बुधवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 3 करोड़ 17 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 4 लाख 25 हजार 757 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 4 लाख 10 हजार 353 हो गई है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 03 करोड़ 09 लाख 33 हजार 022 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट 97.37 फीसद -

पिछले कुछ दिनों से कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मामलों से कम है। रिकवरी रेट में थोड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.37 प्रतिशत है।देश में पिछले 24 घंटों में 18 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 47.31 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 48.52 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Similar Posts