< Back
देश
ITBP के मोटरसाइकिल सवार दिखायेंगे राजपथ पर करतब, पहली बार करेंगे हुनर का प्रदर्शन
देश

ITBP के मोटरसाइकिल सवार दिखायेंगे राजपथ पर करतब, पहली बार करेंगे हुनर का प्रदर्शन

स्वदेश डेस्क
|
19 Jan 2022 2:47 PM IST

नईदिल्ली। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जांबाज मोटर साइकिल सवार इस बार आगामी गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर अपने करतब दिखायेंगे। आईटीबीपी के मोटर साइकिल सवारों की जांबाज टीम द्वारा कुल 10 प्रकार के फार्मेशन दिखाए जाएंगे।

इन प्रदर्शनों में लोटस फॉर्मेशन, बॉर्डर मैन सैल्यूट, फ्लाई राइडिंग, पवन चक्की, होरीजोंटल बार एक्सरसाइज, सिक्स मैन बैलेंस, ऐरो पोजीशन, जैगुआर पोजीशन, हिमालय के प्रहरी और भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ 'आजादी के अमृत महोत्सव की थीम' पर आधारित पिरामिड फॉर्मेशन प्रमुख हैं।

पहला मौका -

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बताया कि आईटीबीपी की जांबाज टीम रोजाना राजपथ पर कठिन अभ्यास में जुटी है। इस प्रदर्शन में आईटीबीपी के कुल 146 हिमवीर 33 बुलेट मोटर साइकिल के साथ हिस्सा लेंगे। आईटीबीपी की जांबाज मोटरसाइकिल टीम का गठन सितंबर, 2017 में किया गया था।यह पहला मौका है जब आईटीबीपी के मोटर साइकिल सवार राजपथ पर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। भारत चीन सीमा सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी का गठन 1962 में किया गया था।

Related Tags :
Similar Posts