< Back
विदेश
इजरायल के रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, द्विपक्षीय सहयोग पर हुई चर्चा
विदेश

इजरायल के रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, द्विपक्षीय सहयोग पर हुई चर्चा

स्वदेश डेस्क
|
3 Jun 2022 12:31 PM IST

नईदिल्ली। इजरायल के रक्षा मंत्री बेंजामिन गैंट्ज़ ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। बैठक के दौरान इजरायली मंत्री गैंट्ज़ ने वैश्विक स्थिरता में योगदान के साथ दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग और निवेश करने पर जोर दिया।

इससे पहले गैंट्ज ने भारत के रक्षामंत्री राजनाथ के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और रक्षा औद्योगिक सहयोग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ ही दोनों देशों के बीच मौजूदा सैन्य गतिविधियों की भी समीक्षा की। दोनों ने भविष्य की प्रौद्योगिकियों तथा रक्षा सह-उत्पादन में अनुसंधान एवं विकास पर ध्यान देने के साथ-साथ रक्षा से संबंधित सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि इजरायल के रक्षामंत्री गैंट्ज इजरायल और भारत के बीच रणनीतिक और रक्षा सहयोग के 30 साल पूरे होने पर भारत यात्रा पर आए हैं।

Related Tags :
Similar Posts