< Back
देश
अगले आदेश तक बंद रहेंगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, बबल समझौते के तहत जारी रहेंगी सेवा
देश

अगले आदेश तक बंद रहेंगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, बबल समझौते के तहत जारी रहेंगी सेवा

स्वदेश डेस्क
|
28 Feb 2022 3:54 PM IST

नईदिल्ली। कोरोना महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का निलंबन अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से बुधवार को जारी सर्कुलर के मुताबिक सक्षम प्राधिकार ने भारत आने वाली और यहां से जाने वाली सभी तय अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के निलंबन को अगले आदेश तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

यह निर्देश डीजीसीए की ओर से अनुमति प्राप्त मालवाहक और अन्य विशेष रूप से मंजूर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू नहीं होगा। साथ ही मामले के आधार पर कुछ तय मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति रहेगी। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ान सेवाओं को 28 फरवरी तक निलंबित किया गया था।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 15 दिसंबर से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करने की तैयारी थी। हालांकि उसी दौरान कोरोना महामारी के नए विकृत एवं अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रोन और उससे जुड़े मामलों में वृद्धि को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। कोरोना महामारी के फैलाव के चलते 23 मार्च, 2020 को तय अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था।

Similar Posts