< Back
देश
भारत ने टू फ्रं​​ट वार की स्थिति को देखते हुए सीमा पर तेजस किया तैनात
देश

भारत ने 'टू फ्रं​​ट वार' की स्थिति को देखते हुए सीमा पर तेजस किया तैनात

Swadesh Digital
|
18 Aug 2020 7:52 PM IST

नई दिल्ली। चीन से 'दोस्ती' निभा रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान की घेराबंदी करने के लिए सीमा से लगे वायु सैनिक अड्डों पर स्वदेशी हल्के लड़ाकू जेट एलसीए तेजस की ऑपरेशनल तैनाती कर दी है। देश में बने इस फाइटर जेट को चीन के साथ चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान की सीमा के आसपास इसलिए तैनात किया गया है ताकि भारत 'टू फ्रं​​ट वार' की स्थिति में दोनों देशों से एक साथ मुकाबला कर सके।

दरअसल, चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में तनाव के मद्देनजर 'टू फ्रंट वार' के मद्देनजर पश्चिमी मोर्चे की हवाई सुरक्षा को और मजबूती देने की काम शुरू कर दिया है। इसीलिए वायुसेना ने पाकिस्तान सीमा के नजदीक सीमा पर लड़ाकू तेजस को तैनात किया है ताकि दोनों दुश्मनों की किसी भी हरकत का एक साथ माकूल जवाब दिया जा सके।

हम आपक्लो बता दें कि देश में बने इस फाइटर जेट को लेकर अब तक की सबसे​​ बड़ी​ स्वदेशी रक्षा डील 40 हजार करोड़ रुपये में हुई है। शुरुआत में एयरफोर्स और निर्माता एचएएल के बीच मतभेद थे लेकिन तत्कालीन रक्षा मंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर ने समझौता कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से स्वदेशी तेजस एयरक्राफ्ट की तारीफ कर चुके हैं। पीएम ने कहा था कि एलसीए मार्क-1ए वर्जन को खरीदने की डील जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है।

Similar Posts