< Back
देश
उच्च स्तरीय समूह की अफगानिस्तान हालात पर नजर, प्रधानमंत्री मोदी ने सौंपी जिम्मेदारी
देश

उच्च स्तरीय समूह की अफगानिस्तान हालात पर नजर, प्रधानमंत्री मोदी ने सौंपी जिम्मेदारी

स्वदेश डेस्क
|
31 Aug 2021 6:42 PM IST

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर एक उच्च स्तरीय समूह अफगानिस्तान के लगातार बदलते हालात पर नजर बनाए हुए है और भारत की प्राथमिकताओं को तय कर रहा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस समूह में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। यह समूह पिछले कुछ दिनों से निरतंर बैठक कर स्थिति की समीक्षा कर रहा है।

सूत्रों के अनुसार भारत की प्राथमिकता सबसे पहले अफगानिस्तान से अपने नागरिकों की सुरक्षित निकासी है। भारत अफगान नागरिकों खासकर अल्पसंख्यकों का भारत आगमन भी सुनिश्चित कर रहा है। इसके अलावा भारत चाहता है कि अफगानिस्तान आतंकवादी समूहों की पनाहगाह न बन पाए।

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में लगातार हालात बदल रहे हैं। अमेरिकी सेनाओं की वापसी के बाद अब वहां तालिबान का कब्जा है। इसी बीच आईएस आतंकवादी संगठन भी सक्रिय हो गया है जिसने हाल ही में काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विस्फोट कराए थे। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को अफगानिस्तान के मसले पर आपातकालीन बैठक की । बैठक में प्रस्ताव पारित कर तालिबान से कहा गया है कि अफगानिस्तान से लोगों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित हो और देश में आतंकवादी समूहों को पनपने का मौका न मिले।

Similar Posts