< Back
देश
सुप्रीम कोर्ट परिसर बैंक में लगी आग, कोई हताहत नहीं
देश

सुप्रीम कोर्ट परिसर बैंक में लगी आग, कोई हताहत नहीं

स्वदेश डेस्क
|
7 Jun 2022 12:33 PM IST

नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट परिसर में स्थित यूको बैंक की ब्रांच के एक हिस्से में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई गई है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार सुबह 9:10 बजे दमकल विभाग को सुप्रीम कोर्ट परिसर में बने यूको बैंक की शाखा में आग लगने की कॉल मिली थी। तुरंत पांच गाड़ियां भेजी गईं। दमकल की टीम ने वहां देखा कि ग्राउंड फ्लोर पर करंसी चेस्ट बना हुआ है। इसके भीतर सीलिंग में आग लगी हुई है। दमकल कर्मचारियों ने तुरंत इस आग को बुझाना शुरू किया।

पुलिस के अनुसार आग लगने की यह घटना सुबह 9ः10 बजे हुई। आग लगते ही वहां मौजूद लोग बाहर निकल आए और तुरंत इसकी जानकारी पुलिस एवं दमकल विभाग को दी। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। नई दिल्ली जिले के तिलक मार्ग थाना की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Similar Posts