< Back
देश
संसद भवन में लगी आग, फर्नीचर जलकर खाक
देश

संसद भवन में लगी आग, फर्नीचर जलकर खाक

स्वदेश डेस्क
|
1 Dec 2021 3:04 PM IST

नई दिल्ली। संसद भवन के कमरा संख्या 59 में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

दमकल विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 8.05 बजे सूचना मिली कि संसद भवन के कमरा संख्या-59 में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग कंप्यूटर और टेबल आदि के फर्नीचर में लगी थी।

Similar Posts