< Back
देश
हर पंचायत का संपूर्ण विकास ही न्यू इंडिया का आधार : नड्डा
देश

हर पंचायत का संपूर्ण विकास ही 'न्यू इंडिया' का आधार : नड्डा

Swadesh Digital
|
24 April 2020 6:55 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर पंचायत का संपूर्ण विकास ही 'न्यू इंडिया' का आधार है।

नड्डा ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा 'हर पंचायत का संपूर्ण विकास ही 'न्यू इंडिया' का आधार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने हर नीति और निर्णय में गाँवों व किसानों को केंद्र में रखकर पंचायती राज को बल देने का काम किया है।'

राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से देशभर के ग्राम सरपंचों से बातचीत की और कहा कि कोरोना संकट काल ने हमें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ग्राम, जिला और राज्य को अपनी आवश्कयताओं पर आत्मनिर्भर बनना चाहती है और इसी क्रम में सरकार ने आज दो बड़ी योजनाओं की शुरुआत की है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल तथा मोबाइल ऐप का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने स्वामित्व योजना को भी लॉन्च किया। इस दौरान केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी उनके साथ थे।

Similar Posts