< Back
देश
देश में 2.09 करोड़ लोगों को लगा कोरोना टीका, 18 हजार 599 नए मरीज
देश

देश में 2.09 करोड़ लोगों को लगा कोरोना टीका, 18 हजार 599 नए मरीज

स्वदेश डेस्क
|
8 March 2021 3:06 PM IST

नई दिल्ली। देश के छह राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 18 हजार 599 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,12,29,398 पर पहुंच गई है।छह राज्यों में देश के कुल मामलों का 86.25 प्रतिशत इन्हीं राज्यों से रिपोर्ट किए गए हैं। इनमें महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु शामिल हैं।

महाराष्ट्र में ही 11,141 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि केरल में 2,100 नए मामले दर्ज किए गए हैं। पंजाब में 1043 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब 1,88,747 एक्टिव मामले हैं जो कि कुल मामलों के 1.68 प्रतिशत है। वहीं, देश के 18 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से एक भी मौत नहीं दर्ज की गई है।

2.09 करोड़ लोगों को लगाए जा चुके हैं कोरोना से बचाव के टीके

देश में कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 2.09 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इनमें हेल्थ केयर वर्कर में 69,85,911 को टीके की पहली डोज व 35,47,548 को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसके साथ 66,09,537 फ्रंट लाइन वर्कर को पहली डोज दी जा चुकी है और 2,13,559 को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

रिकवरी रेट में बढ़ोत्तरी -

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ 12 लाख के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 1,88,747 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,08,82,798 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 96.91 प्रतिशत हो गया है।

5 लाख से अधिक टेस्टदेश

देश में पिछले 24 घंटे में 05 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 07 मार्च को 05,37,764 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 22,19,68,271 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Similar Posts