< Back
देश
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 52 लाख के पार
देश

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 52 लाख के पार

Swadesh Digital
|
18 Sept 2020 2:27 PM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 52 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 96 हजार 424 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 52, 14, 678 हो गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1,174 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 84,372 हो चुकी है।

कोरोना से ठीक होने वालों का प्रतिशत बढ़कर 79.03 हुआ

शुक्रवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 10,17,754 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अबतक 41,21,552 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और देश का रिकवरी रेट बढ़कर 79.03 प्रतिशत हो गया है।

24 घंटे में 10 लाख से अधिक टेस्ट

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जांच की संख्या बढ़ा दी गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 10,06,615 सैंपल की जांच की गई। इसके साथ ही देश में अबतक 6,15,72,343 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।

Similar Posts