< Back
Lead Story
देश में कल से शुरू होगा टीकाकरण का अगला चरण, 53 हजार 480 नए मरीज
Lead Story

देश में कल से शुरू होगा टीकाकरण का अगला चरण, 53 हजार 480 नए मरीज

स्वदेश डेस्क
|
31 March 2021 12:56 PM IST

नईदिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमण की गति को रोकने के लिए कल से 45 साल से अधिक उम्र वालों को कोरोना टीका लगाया जायेगा।देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 53 हजार 480 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1 करोड़,21 लाख ,49 हजार ,335 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 354 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1 लाख,62 हजार ,468 तक पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 5 लाख,52 हजार,566 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1 करोड़,14 लाख,34 हजार,301 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट भी 94.11 प्रतिशत हो गया है।

10 लाख से अधिक टेस्ट -

देश में पिछले 24 घंटों में 10 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 30 मार्च को 10लाख,22 हजार,915 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 24 करोड़,36 लाख,72 हजार,940 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Similar Posts