< Back
देश
देश में कोरोना संक्रमण में कमी आई, 24 घंटे में 14 हजार, 348 नए मरीज
देश

देश में कोरोना संक्रमण में कमी आई, 24 घंटे में 14 हजार, 348 नए मरीज

स्वदेश डेस्क
|
29 Oct 2021 12:52 PM IST

नईदिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी आई है। शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 14 हजार, 348 नए मरीज सामने आए हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 13 हजार, 198 दर्ज की गई। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 805 मरीजों की मौत हो गई।

कोरोना के मामलों में पूरे देश में केरल सबसे अधिक चिंता का कारण बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में वहां सात हजार, 838 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान इस राज्य में 90 मौत दर्ज की गई हैं।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 1.12 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 25 दिनों से रोजाना संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे दर्ज की जा रही है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 42 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख, 61 हजार, 334 है।

राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 36 लाख, 27 हजार, 632 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 98.19 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 12 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 60 करोड़, 58 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 104 करोड़, 82 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Similar Posts