< Back
देश
देश में फिर बढ़े संक्रमित, 10, 549 नए मरीज, 488 लोगों की मौत
देश

देश में फिर बढ़े संक्रमित, 10, 549 नए मरीज, 488 लोगों की मौत

स्वदेश डेस्क
|
26 Nov 2021 11:30 AM IST

नईदिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 10 हजार, 549 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 488 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या नौ हजार, 868 दर्ज की गई।

पूरे देश में केरल में अब भी सबसे अधिक कोरोना के नये मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में वहां पांच हजार, 987 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान इस राज्य में कोरोना से कुल 384 मौत दर्ज की गई है। इनमें पिछले 24 घंटे में 56 मरीजों की मौत हुई है जबकि पहले हुई 328 मौत की पुष्टि कोरोना से होने के कारण इन्हें भी आंकड़ों में जोड़ा गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना की संक्रमण दर 0.89 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 53 दिनों से संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे बना हुआ है। एक लाख, 10 हजार, 133 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से देश में अबतक तीन करोड़, 39 लाख, 77 हजार, 830 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.33 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 11.81 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 63 करोड़, 71 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 120 करोड़, 27 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Similar Posts