< Back
देश
केरल में नहीं थम रहा संक्रमण, 24 घंटे में 17 हजार से अधिक नए मरीज मिले
देश

केरल में नहीं थम रहा संक्रमण, 24 घंटे में 17 हजार से अधिक नए मरीज मिले

स्वदेश डेस्क
|
16 Sept 2021 1:33 PM IST

नईदिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 30 हजार, 570 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 17 हजार, 681 मरीज सिर्फ केरल से रिपोर्ट हुए हैं, जहां इस दौरान 208 मरीजों की मौत हुई है।पिछले 24 घंटे के भीतर पूरे देश में इस बीमारी से 431 लोगों की मौत हुई है। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 38 हजार 303 है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमण दर में थोड़ी बढ़ोतरी आई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.94 प्रतिशत हो गया है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 33 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इससे अब तक कुल चार लाख, 43 हजार, 928 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 42 हजार, 923 है।राहत भरी खबर है कि कोरोना से अब तक तीन करोड़, 25 लाख, 60 हजार 474 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट में सुधार -

रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.64 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 17 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 54 करोड़, 77 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 76 करोड़, 57 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Similar Posts