< Back
देश
भारत में कोरोना केस 32 लाख पार, 24 घंटे में 1000 से अधिक मौतें
देश

भारत में कोरोना केस 32 लाख पार, 24 घंटे में 1000 से अधिक मौतें

Swadesh Digital
|
26 Aug 2020 10:42 AM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब भारत में कोरोना वायरस के मामले 32 लाख पार हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 67 हजार नए मामले सामने आए हैं और एक हजार से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं। यहां चिंता वाली बात है कि बीते कुछ दिनों में मौतों का आंकड़ा हजार पार करने का यह पहला मामला है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67,151 नए मामले सामने आए हैं और 1,059 मौतें हुई हैं। इस तरह से देश में कोरोना के मामले 32,34,475 हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 32 लाख मामलों में 7,07,267 एक्टिव केस हैं और 24,67,759 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना महामारी से अब तक 59,449 लोग जान गंवा चुके हैं।

मंगलवार को 60,975 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 848 लोगों की मौत के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58,390 हो गई थी। कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.84 प्रतिशत पर पहुंच गई थी।

Similar Posts