< Back
देश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सहित कई हस्तियों ने लगवाया कोरोना टीका
देश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सहित कई हस्तियों ने लगवाया कोरोना टीका

स्वदेश डेस्क
|
2 March 2021 2:13 PM IST

नईदिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज राजधानी दिल्ली के हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। उनकी पत्नी ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई। वहीं केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उप्र के रामपुर में कोरोना वैक्सीन लगवाई। इसके अलावा नेशनल कांफ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।

इससे पहले भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी अहमदाबाद में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। इससे पहले कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था। देश भर में कोरोना टीकाकरण के दूसरा चरण जारी है। इस चरण में देश भर में लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर पंहुच रहे है। इस चरण के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग एवं 45 से 59 वर्ष के बीमार लोगों को वैक्सीन लगाईं जा रही है।

Similar Posts