
File Photo
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा बनाएगी रणनीति, कल रविवार को होगी बैठक
|नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को यहां एनडीएमसी सेंटर में होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।
भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता जो राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य हैं, वे भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 से होगी। कुल मिलाकर पार्टी के 124 सदस्य दिल्ली स्थित एनडीएमसी सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यसमिति में भाग लेंगे।
सिंह ने आगे कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय कार्यसमिति के सभी सदस्यों को यहां नहीं बुलाया गया है। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं वहां से राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य विभिन्न प्रदेश कार्यालयों में बैठकर वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लेंगे। सिंह ने बताया कि बैठक में सभी समसामयिक मुद्दों पर चर्चा होगी।