< Back
देश
डॉक्टर्स ने की INI CET परीक्षा रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका
देश

डॉक्टर्स ने की INI CET परीक्षा रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका

Prashant Parihar
|
7 Jun 2021 5:51 PM IST

नईदिल्ली। 26 डॉक्टर्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर 16 जून को एम्स की ओर से आयोजित होने वाली इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (आईएनआई सीईटी) परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि डॉक्टर्स कोरोना मरीजों के इलाज में लगे हैं।

याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील पल्लवी प्रताप ने कहा है कि कुछ डॉक्टर्स खुद संक्रमित हैं। अभी बहुत से डॉक्टरों का वैक्सीनेशन होना बाकी है। इस परीक्षा की सूचना 19 दिनों की शॉर्ट नोटिस दी गई है। याचिका में इस परीक्षा को अगस्त तक टालने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि इस परीक्षा को लेने का प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय के उस आदेश का उल्लंघन है जिसके तहत पीजी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कम से कम एक महीने का समय देने की मांग की गई है। याचिकाकर्ताओं में से एक आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती है।

Similar Posts