< Back
देश
बंगाल में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत तृणमूल में शामिल
देश

बंगाल में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत तृणमूल में शामिल

स्वदेश डेस्क
|
5 July 2021 5:57 PM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिवंगत नेता प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी आज सभी अटकलों को विराम देते हुए तृणमूल में शामिल हो गए। उन्होंने तृणमूल भवन में आयोजित एक क्रायक्रम में पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान लोकसभा में टीएमसी के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय और टीएमसी के प्रदेश महासचिव एवं मंत्री पार्थ चटर्जी उपस्थित थे।

तृणमूल में शामिल होने के बाद अभिजीत मुखर्जी ने कहा की जिस तरह ममता बनर्जी ने हाल ही में बीजेपी की सांप्रदायिक लहर को रोका, मुझे विश्वास है कि भविष्य में वह दूसरों के समर्थन से पूरे देश में ऐसा ही कर पाएंगी।

जंगीपुर से लड़ सकते है चुनाव -

बताया जा रहा है की तृणमूल अभिजीत के सामने जंगीपुर विधानसभा से उपचुनाव लड़ने की पेशकश रख सकती है। आम चुनाव के समय निर्वाचन से पहले यहां प्रत्याशी की मृत्यु होने से चुनाव निरस्त हो गया था। बता दें की अभिजीत मुखर्जी के पिता प्रणब मुखर्जी ने बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में जंगीपुर संसदीय क्षेत्र से दो बार कांग्रेस सांसद के रूप में जीत हासिल की, जब तक कि उन्होंने 2012 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए इसे खाली नहीं किया।

Similar Posts