< Back
देश
5 राज्यों में चुनाव के बाद MSP पर कमेटी का होगा गठन : कृषि मंत्री
देश

5 राज्यों में चुनाव के बाद MSP पर कमेटी का होगा गठन : कृषि मंत्री

स्वदेश डेस्क
|
4 Feb 2022 3:37 PM IST

राज्यसभा की कार्यवाही

नईदिल्ली। संसद का बजट सत्र इस बार बिना किसी हंगामे के शांति से चल रहा है। केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर समिति के गठन को लेकर प्रतिबद्ध है। चुनाव आयोग ने इस संबंध में कहा है कि समिति पांच राज्यों में चुनाव के बाद बनाई जा सकती है। राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित हो गई।

बता दें कि किसान आंदोलन के बाद सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद एमएसपी को कानूनी गारंटी दिलाने के लिए एक समिति बनाए जाने की घोषणा की थी। प्रश्नकाल में केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि सरकार ने चुनाव आयोग को पांच राज्यों में चुनाव के चलते समिति के गठन के बारे में लिखा था। समिति के गठन की प्रक्रिया उनके मंत्रालय में जारी है और इसे चुनाव बाद पूरा कर लिया जाएगा।

पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है। 10 मार्च को इन राज्यों में मतदान के नतीजे आएंगे।

Similar Posts