< Back
देश
देश में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 47,905 नए मरीज, 52,718 को मिली अस्पताल से छुट्टी
देश

देश में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 47,905 नए मरीज, 52,718 को मिली अस्पताल से छुट्टी

Swadesh Digital
|
12 Nov 2020 2:00 PM IST

नई दिल्ली। त्योहारों का सीजन सामने है और कोरोना का संक्रमण भी नहीं थम रहा है। ऐसे में लोगों को खास सतर्कता बरतने की अवश्यक्ता है। बीते 24 घंटे की बात करें तो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 48 हजार नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ 550 मरीजों की जान चली गई है।

केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 47,905 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 86,83,917 हो गई है। वहीं, मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह अब तक कुल 1,28,121 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 550 कोरोना मरीजों की जान गई है।

कोरोना संक्रमण के बीच राहत की बात यहा है कि कल कुल 52,718 ठीक हुए हैं। देश में अब तक 80,66,502 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्होंने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, देश में फिलहाल 4,89,294 एक्टिव केस हैं।

कोरोना जांच की बात करें तो कल (11 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 12,19,62,509 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,93,358 सैंपल कल टेस्ट किए गए। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने यह जानकारी दी है।

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 3,242 है जिसमें 552 सक्रिय मामले, 2,688 डिस्चार्ज हो चुके मामले और दो मौतें शामिल हैं।

हरियाणा में कल 2,546 नए कोविड मामले, 25 मौतें और 1,829 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए। 18,135 सक्रिय मामलों, 1,68,421 रिकवरी और 1,960 मौतों सहित कुल मामले 1,90,323 हो गए हैं।

Similar Posts