< Back
Top Story
भोपाल के अशोका गार्डन में महिलाओं की मांग, सुरक्षा नहीं...शराब के ठेके हटवा दो
Top Story

Bhopal News: भोपाल के अशोका गार्डन में महिलाओं की मांग, सुरक्षा नहीं...शराब के ठेके हटवा दो

Deeksha Mehra
|
21 Feb 2025 4:09 PM IST

Demand to Close Liquor Shop in Ashoka Garden : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजदानी भोपाल में महिलाओ द्वारा शराब दुकान बंद करने की मांग उठ रही है। जानकारी के अनुसार यह मांग भोपाल के अशोका गार्डन स्थित राजीव नगर सेमराकलां मुख्य मार्ग पर शराब दुकान के खिलाफ स्थानीय रहवासियों, स्कूली बच्चों और महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा।

राजधानी भोपाल के रहवासी इलाकों में अलॉट की गई दुकानें आमजनो के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। इसी के चलते शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया और दुकान को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है।

प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का कहना है कि धार्मिक स्थल और स्कूल के नजदीक शराब की दुकान से माहौल बिगड़ रहा है, जिससे महिलाओं और बच्चों को असुरक्षा महसूस हो रही है। इलाके में रहने वाले लोगों ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि जल्द ही शराब दुकान को नहीं हटाया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

महिलाओं ने बताया कि शराबी आए दिन अभद्रता करते हैं, जिससे उन्हें सुरक्षित रास्ता चुनने के लिए 500-800 मीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। एक प्रदर्शनकारी महिला ने नाराजगी जताते हुए कहा, “हमारे घर सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर हैं, लेकिन शराब दुकान की वजह से हमें लंबा रास्ता तय करना पड़ता है।

गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थानों पर शराब की दुकाने बंद करने का आदेश इसी साल जनवरी में ही दे दिया है। इसके चलते प्रदेश के 17 धार्मिक स्थानों के आस-पास से शराब दुकानें हटाई गई हैं।

इन जगहों पर की गई शराबबंदी

नगर पालिका क्षेत्र दतिया, पन्ना, मंडला, मंदसौर, मैहर, नगर परिषद क्षेत्र ओंकारेश्वर, महेश्वर ओरछा, चित्रकूट, अमरकंटक में भी शराबबंदी की गई है। बताया गया है कि जिन क्षेत्रों में शराबबंदी की गई है, उन क्षेत्रों की शराब दुकानों को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित भी नहीं किया जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Similar Posts