< Back
नई दिल्ली
नई दिल्ली सीट से चुनाव हारे पूर्व सीएम के बेटे संदीप दीक्षित, बोले- यह मेरी व्यक्तिगत हार
नई दिल्ली

Delhi Election Result: नई दिल्ली सीट से चुनाव हारे पूर्व सीएम के बेटे संदीप दीक्षित, बोले- यह मेरी व्यक्तिगत हार

Deeksha Mehra
|
8 Feb 2025 3:34 PM IST

Sandeep Dixit Lost Election from New Delhi Seat : दिल्ली। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बुरी तरह हारी है। कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। इसी कड़ी में नई दिल्ली सीट विधानसभा सीट से चुनाव हारे पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित भी हार गए हैं। इस हार को उन्होंने व्यक्तिगत बताया है।

लोगों की भावनाओं पर मैं खरा नहीं उतरा

संदीप दीक्षित ने चुनाव परिणाम के बाद सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा कि, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने जो विश्वास मुझमे जताया और मौका दिया इस चुनाव में। मैं उनके प्रति आभार प्रकट करता हूँ। नई दिल्ली सीट से इस शर्मनाक हार के लिए मैं और केवल मैं व्यक्तिगत रूप से ज़िम्मेदार हूँ।

उन्होंने कहा कि, दिल्ली का वोटर बदलाव चाहता था और इस भावना में लोगों मैं खरा नहीं उतरा। तमाम कार्यकर्ताओं और उन अनेक वालंटियर्स का में दिल से शुक्रिया करता हूँ जिन्होंने दिन रात एक कर इस चुनाव में काम किया

जिन वोटर्स ने आज भी कांग्रेस को वोट दिया उनका बहुत आभार। भले अनेकों का मुझे वोट न मिला हो, लेकिन नई दिल्ली के निवासियों ने चुनाव के दौरान जो स्नेह और सम्मान दिया, उसके लिए विशेष धन्यवाद।

नई दिल्‍ली विधानसभा सीट चुनाव परिणाम :

यहां से प्रवेश साहिब सिंह विजयी हुए हैं। उन्हें 30088 वोट मिले हैं। उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 4089 वोट से हराया है। अरविंद केजरीवाल को यहां से बस 25999 वोट ही मिल पाए। पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे सन्दीप दीक्षित यहां से कांग्रेस प्रत्याशी थे। उन्हें 4568 वोट ही मिल पाए।

दिल्ली चुनाव परिणाम की सभी अपडेट पढ़नें के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Similar Posts