< Back
IPL 2025
DC VS KKR

DC VS KKR

IPL 2025

DC VS KKR: बाउंड्री पर चमीरा की शानदार डाइव, कैच ने मचाया मैदान में हड़कंप, VIDEO

Rashmi Dubey
|
29 April 2025 10:34 PM IST

IPL 2025, DC VS KKR: आईपीएल 2025 के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के एक खिलाड़ी ने मैदान पर अद्भुत कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया। दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करते हुए केकेआर को 200 से ज्यादा रन बनाने का मौका दिया, लेकिन आखिरी ओवर में एक शानदार फिल्डिंग के कारण मैच का रोमांच और बढ़ गया। इस ओवर में लिया गया हैरतअंगेज कैच अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर क्रिकेट फैन हैरान रह गया।

दिल्ली के खिलाड़ी ने हवा में उड़कर पकड़ा हैरतअंगेज कैच

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क ने शानदार वापसी की। पहले ही गेंद पर छक्का खाने के बाद स्टार्क ने चौथी गेंद पर एक कमाल का कैच लपककर सभी को चौंका दिया। अनुकूल रॉय ने इस गेंद को स्क्वायर लेग के ऊपर फ्लिक किया, लेकिन दिल्ली के खिलाड़ी ने हवा में उड़कर यह कैच अपने नाम कर लिया। यह कैच इस सीजन के बेहतरीन कैचों में से एक बन गया है।

हवा में उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच

शुरुआत में ऐसा प्रतीत हुआ कि गेंद बाउंड्री के पार चली जाएगी, लेकिन श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा ने अपनी तेज़ दौड़ और शानदार फील्डिंग से इसे पूरी तरह बदल दिया। बाएं ओर तेज़ी से दौड़ते हुए, चमीरा ने हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को शानदार तरीके से लपक लिया। उनके डाइव ने न सिर्फ़ छह रन बचाए बल्कि मिशेल स्टार्क को एक अहम विकेट भी दिलाया, जिससे हर कोई हैरान रह गया। चमीरा की यह फील्डिंग एक बेहतरीन प्रयास का उदाहरण बन गई है।

केकेआर की बल्लेबाजी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की और पहले ही ओवर से तेज गति से रन बनाना शुरू किया। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए क्रमशः 26 और 27 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने भी अपनी बल्लेबाजी से टीम के स्कोर को बढ़ाया। रहाणे ने 26 और रघुवंशी ने 44 रन का योगदान दिया। रिंकू सिंह ने भी 36 रनों की पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन तक पहुंचा दिया।

Similar Posts