< Back
दतिया
गृहमंत्री मिश्रा ने पीपीई किट पहनकर कोविड केयर सेंटर में जाना मरीजों का हाल
दतिया

गृहमंत्री मिश्रा ने पीपीई किट पहनकर कोविड केयर सेंटर में जाना मरीजों का हाल

स्वदेश डेस्क
|
24 April 2021 7:46 PM IST

दतिया। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया जिला चिकित्सालय पहुँचकर कोविड वार्ड और रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट में बनाये गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों से कुशल क्षेम जानी। डॉ. मिश्रा कोविड गाइडलाइंस एवं प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पीपीई किट पहनकर मरीजों से मिले। डॉ. मिश्रा ने मरीजों से चर्चा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि आप सभी हिम्मत रखें शीघ्र ही ठीक होकर घर लौट जायेंगे। चिकित्सक एवं नर्सेस पूरी मेहनत एवं लगन से सेवायें दे रहे हैं।

डॉ. मिश्रा ने श्री रावतपुपरा सरकार इंस्टीट्यूट में बनाये गए कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) का अवलोकन कर भर्ती मरीजों से चर्चा कर उनका भी हाल चाल जाना। डॉ. मिश्रा ने सभी चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मरीजों का बेहतर तरीके से देखभाल कर उन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि सभी शीघ्र ही स्वस्थ होकर अपने घर लौटें। उन्होंने चिकित्सकों और सभी पैरामेडिकल स्टाफ की भी पूर्ण मुस्तैदी से कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रशंसा करते हुए हौसला बढ़ाया।

Similar Posts