< Back
दक्षिण भारत
फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू और पुष्पा 2 के निर्माताओं के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी
दक्षिण भारत

IT Raid: फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू और पुष्पा 2 के निर्माताओं के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी

Gurjeet Kaur
|
21 Jan 2025 11:49 AM IST

IT Raid : तेलंगाना। आयकर विभाग ने मंगलवार, 21 जनवरी को फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू और पुष्पा 2 के निर्माताओं के ठिकानों पर छापा मारा है। दिल राजू ने हाल ही में गेम चेंजर और संक्रांतिकि वस्थुन्नम फिल्म बनाई थी। फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू वर्तमान में तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन भी हैं। आयकर विभाग टैक्स चोरी मामले में छापेमारी करने पहुंचा है।

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारी दिल राजू के साथ-साथ उनके बिजनेस पार्टनर और निर्माता सिरिश, उनकी बेटी हंसिता रेड्डी के घर पर छापेमारी करने पहुंचे हैं। मैत्री मूवी मेकर्स जिन्होंने पुष्पा - 2 बनाई थी उनके ठिकानों पर जांच की जा रही है।

आयकर विभाग ने निर्माता नवीन यरनेनी और यालामनचिली रविशंकर के साथ - साथ उनके CEO चेरी के ठिकाने पर छापेमारी की है।

बता दें कि, दिल राजू ने हाल ही में गेम चेंजर और संक्रांति की वास्तुन्नम बनाई है। यह दोनों ही बिग बजट फिल्म हैं। आयकर विभाग की 55 टीम अगला - अलग आठ स्थानों पर जांच करने पहुंची हैं। वेंकटेश स्टारर फिल्म ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी वहीं गेम चेंजर ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। आयकर विभाग की ओर से छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Similar Posts