< Back
दक्षिण भारत
कई राज्यों में मौसम खराब, चेन्नई एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट लैंड के दौरान क्रैश...पायलेट ने बचा ली लोगों की जान

फेंगल तूफान : कई राज्यों में मौसम खराब, चेन्नई एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट लैंड के दौरान क्रैश...पायलेट ने बचा ली लोगों की जान

दक्षिण भारत

फेंगल तूफान: कई राज्यों में मौसम खराब, चेन्नई एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट लैंड के दौरान क्रैश...पायलेट ने बचा ली लोगों की जान

Gurjeet Kaur
|
1 Dec 2024 11:53 AM IST

Cyclone Fangal : फेंगल तूफान से कई राज्यों में मौसम खराब (Bad Weather) है। चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर एक फ्लाइट लैंड के दौरान क्रैश होने से बच गई। यहां कल रात तक 24 डोमेस्टिक फ्लाइट कैंसिल हुईं थी और 26 उड़ानों में देरी हुई थी। पायलट ने रनवे को टच करते हुए टेकऑफ किया। इस पूरी घटना के चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है।

फेंगल तूफान की वजह से चेन्नई में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पानी का स्तर 5 फीट तक पहुंच गया है। सैकड़ों लोग जल भराव में फंसे हैं। फेंगल के चलते चेन्नई हवाई अड्डा बंद कर दिया गया था लेकिन बीती सुबह 4 बजे से इसे फिर से खोल दिया गया। हालांकि, तेज हवाओं के चलते उड़ानें प्रभावित रहीं हैं।

देखिए वीडियो :

इस वीडियो में जो यात्री विमान दिख रहा है, वो चेन्नई एयरपोर्ट पर तमाम कोशिश के बाद भी लैंड नहीं कर पाया.. तेज हवा से जूझते विमान ने किसी तरह लहराते हुए रनवे को टच किया लेकिन हवा में फंस कर आगे नहीं बढ़ पाया। अंतिम पलों में पायलट ने विमान को टेक ऑफ करने का फैसला लेकर तमाम यात्रियों की जिंदगी बचा ली। आज शाम तक फेंगल के कमजोर होने की उम्मीद है।

चक्रवाती तूफान फेंगल का असर शनिवार से ही दिखना शुरू हो गया था l यह तूफान धीरे धीरे तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट की ओर बढ़ रहा था l जिसकी वजह से तमिलनाडु में अलग अलग जगहों पर भारी बारिश हुई थी l बता दें कि भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते चेन्नई एयरपोर्ट शनिवार शाम 7 बजे तक बंद कर दिया गया था l

तूफान की गति को देखते हुए प्रशासन ने ज्यादा प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया गया था। इस तूफान के चलते 30 नवंबर और 1 दिसंबर को भारी बारिश की संभावना दर्ज हुई है l

12 लाख लोगों को भेजा गया SMS

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार फेंगल तूफान 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था l IMD ने कुछ खास इलाकों में भारी बारिश का अनुमान लगाया था। फेंगल तूफान आने से पहले ही केंद्र सरकार की तरफ़ से करीब 12 लाख लोगों को SMS के जरिए अलर्ट रहने का संदेश भेजा गया था।

18 उड़ाने हुई थी रद्द :

चेन्नई एयरपोर्ट पर शनिवार दोपहर 12:30 से ही उड़ाने रद्द की जा रही हैं l शनिवार 12:30 से लेकर शाम 7 बजे तक कुल 18 उड़ाने रद्द की गई थी l

Similar Posts